ईस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस के संगठन मजबूत पर दिया गया बल
आसनसोल । आसनसोल पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में ईस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव विजय बहादुर सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका संगठन आसनसोल, सीतारामपुर, अंडाल मधुपुर आदि जगहों पर तो मजबूत है। लेकिन इस संगठन को और विस्तार देना होगा। इसके लिए संगठन को और कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आसनसोल रेलवे डिवीजन में कांग्रेस से जुड़ा ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस और वामपंथी संगठन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन स्वीकृत श्रमिक संगठन है जो रेलवे कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। विजय बहादुर सिंह ने इन दोनों संगठनों पर रेलवे प्रबंधन के सांठ गांठ कर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह दोनों संगठन प्रबंधन के लिए दलाली का काम करते हैं और उनको रेलवे कर्मचारियों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते 3 वर्षों से चुनाव नहीं हुआ है। उनका पूरा विश्वास है कि अगर चुनाव होता है तो ईआरटीएमसी को स्वीकृति मिल जाएगी और इसी वजह से यह दोनों संगठन चुनाव नहीं करवा रहे हैं।