मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों में एसी 3-टियर इकोनॉमी कोचों की बढ़ोतरी
आसनसोल । मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बों की बढ़ोतरी एक सतत पहल है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए आराम और समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। तदनुसार, रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो इस प्रकार हैं:
पूर्व रेलवे के अधिकार वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी आधार पर संबंधित बढ़ोतरी/प्रतिस्थापन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। चरण-I का कार्य इस प्रकार है :
(ए) कोलकाता से 27.08.2023 को/से खुलने वाली और गाज़ीपुर सिटी से 28.08.2023 को/से खुलने वाली 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (पटना जंक्शन से होकर) में, (बी) कोलकाता से 31.08.2023 को/से खुलने वाली और गाज़ीपुर सिटी से 01.09.2023 को/से खुलने वाली 22323 /22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (धनबाद जंक्शन से होकर) में तथा (सी) कोलकाता से 31.08.2023 को/से खुलने वाली एवं आगरा कैंट से 02.09.2023 को/से खुलने वाली 13167/13168 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी आधार पर दो (02) एसी 3- टियर इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे ।