डेंगू को लेकर चिंतित मेयर ने बोर्ड बैठक के बाद कहा कि नगर प्राधिकार खटाल को खाली कराने पर सभी दलों की राय लेगा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू की मौजूदा स्थिति निगम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी चिंता का कारण बन गई है। इस डेंगू के बढ़ने का एक कारण खटालो की व्यापक उपस्थिति भी है। अब आसनसोल निगम प्राधिकरण उस खटाल को खाली कराने को लेकर सभी राजनीतिक दलों की राय जानना चाहता है। आसनसोल निगम इसके लिए इसी सप्ताह सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार कर रहा है। मेयर बिधान उपाध्याय ने गुरुवार सुबह आसनसोल निगम के बोर्ड बैठक यानी अगस्त माह के मासिक सत्र के बाद यह बात कही। मेयर के स्पष्ट शब्दों में कहा हम किसी की आय में बाधक नहीं बनना चाहते। लेकिन, एक गलती से पूरे इलाके के निवासियों को खतरा होगा, ऐसा भी नहीं हो सकता। इसलिए हम सबकी राय से अगला कदम उठाएंगे। आज की बैठक में पार्षदों ने डेंगू को लेकर सवाल उठाए। सभी पार्षदों को क्षेत्र पर नजर रखने को कहा गया है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं। इसके अलावा आज की बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने जानना चाहा कि हल्की बारिश से क्षेत्र में बाढ़ आने और गारूई नदी के जीर्णोद्धार को लेकर निगम क्या कर रहा है। इस संबंध में मेयर ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में पानी का जमा होना चिंता का विषय है। निगम अधिकारी विचार कर रहे हैं। साथ ही पार्षदों से अपने क्षेत्र में जल जमाव की सूची भी सौंपने को कहा गया है। फिर इंजीनियर उस सूची को लेकर क्षेत्र में जायेंगे। जल जमाव के कारण की जांच कर अगला कदम उठायें। गारूई नदी सफाई को लेकर मेयर ने कहा कि नदी की सफाई करायी जा रही है। लेकिन बाद में देखा जा रहा है कि नदी के किनारे की छोटी-छोटी फैक्ट्रियों का अपशिष्ट पदार्थ नदी में बहाया जा रहा है। कई लोग घर तोड़ रहे हैं या बना रहे हैं, सब कुछ नदी में फेंक रहे हैं। इसलिए फैक्ट्री मालिकों को नोटिस देकर बैठक करने का निर्णय लिया गया है। उनसे कहा जाएगा कि वे अपना कचरा कहीं और निस्तारित करें। पहले उन्हें चेतावनी दी जायेगी। बाद में यही घटना होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। मेयर ने यह भी कहा कि जल्द ही दुर्गापूजा के साथ त्योहारी सीजन आने वाला है। इसलिए प्रत्येक वार्ड में 20 नई स्ट्रीट लाइटें दी जाएंगी। इसके अलावा इस बार आसनसोल शहर का भी लाइट से सजाया जाएगा। कांग्रेस के दो पार्षद गुलाम सरबर और एसएम मुस्तफा ने कहा, हमारे पास कई सवाल थे। बताया गया है कि इसके जवाब में कुछ कदम उठाये जायेंगे। बैठक में मेयर के अलावा उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमुल हक, मेयर परिषद सदस्य, बोरो चेयरमैन व अन्य पार्षद उपस्थित थे। बैठक का संचालन चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय ने किया।