ईसीएल में इंटर एरिया बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
कुल्टी । ईसीएल के बांकोला क्षेत्र में इंटर एरिया बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईसीएल की निदेशक (कार्मिक)आहुति स्वाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। टूर्नामेंट में कुल 14 प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उदघाटन ईसीएल बांकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके साहू ने किया। इस अवसर पर कल्याण और सीएसआर विभाग के प्रमुख मंजूर आलम भी उपस्थित थे। बंकोला क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किया। वह विजेता के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया तथा मुगमा क्षेत्र ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 12 अंक के साथ उपविजेता का स्थान हासिल किया। चैंपियन ऑफ चैंपियंस में बॉडी बिल्डिंग का किताब सोनपुर बजारी क्षेत्र के नबारुण बोस ने अर्जित किया। जबकि बंकोला क्षेत्र के मुन्ना मंडल को पावर लिफ्टिंग में स्ट्रांग मैन के रूप में सम्मानित किया गया। सुब्रत मंडल वेट लिफ्टिंग में विजेता बने। पावर लिफ्टिंग के महिला वर्ग में ईसीएल मुख्यालय की श्रेया चटर्जी विजेता बनी। इस मौके पर ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आहुति स्वाई ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। वह उनके योगदान को सराहा तथा उनके भविष्य के प्रयास प्रयासों के लिए सफलता की कामना की।