मां शाकंभरी का सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान दुर्गा मंदिर में शुक्रवार शाकंभरी महिला मंडली की सदस्यों द्वारा मां शाकंभरी का सिंधारा उत्सव मनाया गया। सनद रहे बीते छह सालों से महिला मंडली की सदस्य मिल जुलकर मां को झूला झूलाती है। मां का लाड लडाती है और मां का सिंधारा करती है। सावन में इस कार्यक्रम में महिला मंडली की बहुत सारी सदस्यों ने और शाकंभरी परिवार के बहुत सारे भक्तों ने हिस्सा लिया। भजन कीर्तन, मंगल करते हुए मैया को रिझाया। मौके पर सरिता मोदी, स्मिता शर्मा, अंजू सुल्तानिया, शशि शर्मा, रिंकू सुल्तानिया, लक्ष्मी शर्मा, पूनम क्याल, शीला क्याल, नीलम सुल्तानिया, सविता शर्मा, रोहन शर्मा, ज्योति शर्मा, रेखा शर्मा, रेखा बर्नवाल, लीना शर्मा, भगवती शर्मा सहित बहुत सारे भक्त उपस्थित थे।