भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी की माता का निधन
बर्नपुर । भारतीय जनता पार्टी आसनसोल जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी की माता चंदना चटर्जी का निधन हो गया। देर रात करीब ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से चटर्जी परिवार में शोक है। उनके निधन पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं उनके परिवार को सांत्वना दी। इस दुःख की घड़ी में उनको और उनके परिवार में भगवान सहन शक्ति प्रदान करे।