रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । जीटी रोड जेनेक्स एक्सोटिका क्लब हाउस में रविवार रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने जेनेक्स एक्सोटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और बर्नपुर ब्लड डोनर वेलफेयर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी अपने
*जीवनरक्षक बनें, रक्तदान करें* के उद्घोषणा को पूरा करने के ली पूर्ण समर्पित है। इस आयोजन में पूर्णतः स्वैच्छिक रक्तदाता संघ के सदस्य प्रबीर धर ने भी पूरा सहयोग किया। मौके अध्यक्ष पल्लव केजरीवाल, आईपीपी बिबेक बर्नवाल, सचिव अनुप केडिया कोषाध्यक्ष रोहित क्याल, सदस्य सौरभ अग्रवाल, विकाश गोयल, राहुल अग्रवाल, आशीष चौहान, अंकित खेतान, सनी सेठ, सतीश अरोड़ा, विवेक खेतान और मनीषा अग्रवाल मौजूद थे।