एक दिवशीय अंग्रेजी लेखन, शब्द ज्ञान एवं अंग्रेजी बोलचाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कुल्टी । कुल्टी न्यू टेलेंट की ओर से कुल्टी हॉइ स्कूल स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को एक दिवशीय अंग्रेजी लेखन, शब्द ज्ञान एवं अंग्रेजी बोलचाल प्रतियोगिता का आयोजन कर देर शाम 150 प्रतिभागी छात्र छत्राओ कों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम कुल्टी न्यू टेलेंट के निदेशक सतीश मोदी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवं महासचिव रवि शंकर चौबे, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल के शिक्षक शुखदेव प्रसाद, महिला प्रशिक्षण केंद्र कुल्टी की प्रोजेक्ट हेड रिंकु चौबे को सम्मानित कर किया गया। जबकि कार्यक्रम का संयोजन सुमन सिंह, रितिका सिंह, मुकेश महतो, आदित्य चौधरी एवं सारिका रवानी ने किया। उसके बाद प्रथम चरण में अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें कुल्टी के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अंग्रेजी भाषा ज्ञान के लिए मुख्य रूप से तीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंग्रेजी लेखन, अंग्रेजी शब्द ज्ञान , अंग्रेजी बोलचाल की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल्टी के अधिकतर हिंदी माध्यम के स्कूल के छात्र छत्राओ ने हिस्सा लिया। कुल्टी न्यू टेलेंट के निदेशक सतीश मोदी ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिंदी, बंगला एवं उर्दू माध्यम के छात्र छत्राओ की अंग्रेजी में सुधार कर उन्हें मेघावी बनाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि शंकर चौबे, सुखदेव प्रसाद,रिंकु चौबे सहित सतीश मोदी द्वारा मेडल, मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 65 छात्र छत्राओ को विशिष्ट मेघावी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छत्राओ द्वारा प्रतियोगिता के साथ राष्ट्र भक्ति गीत पर सांस्क़ृतिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद थी।