एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर तक विस्तार
आसनसोल । रेलवे ने 12319/12320 कोलकाता-आगरा कैंट– कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन सेवा को ग्वालियर तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है, जिसमें विस्तारित हिस्से में धौलपुर और मुरैना स्टेशनों पर ठहराव के साथ प्रयागराज स्टेशन पर भी अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। 12319 कोलकाता-ग्वालियर साप्ताहिक एक्सप्रेस (30.08.2023 को/से होने वाली यात्रा) धौलपुर और मुरैना स्टेशनों पर क्रमशः 11:33 बजे और 11:54 बजे पहुंचेगी तथा 13:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी एवं 12320 ग्वालियर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (31.08.2023 को/से होने वाली यात्रा) 15:15 बजे ग्वालियर से रवाना होगी तथा मुरैना और धौलपुर स्टेशनों पर क्रमशः 15:43 बजे और 16:22 बजे पहुंचेगी। उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान धौलपुर और मुरैना स्टेशनों पर 02 मिनट के लिए रुकेगी। इसके अलावा, 12319 कोलकाता-ग्वालियर साप्ताहिक एक्सप्रेस (30.08.2023 को/ से होने वाली यात्रा) और 12320 ग्वालियर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (31.08.2023 को/से होने वाली यात्रा) क्रमशः 00:45 बजे एवं 03:40 बजे प्रयागराज स्टेशनों पर पहुंचेगी तथा दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान क्रमशः 05 मिनट के लिए प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी।