उखड़ा झूलन उत्सव का उदघाटन
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत उखड़ा कम्युनिटी हॉल में उखड़ा झूलन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उखड़ा के ऐतिहासिक झूलन मेला का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन उखड़ा के महंत स्थल के महंत श्री नारायण सरन देव महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर दुर्गापुर महाकमा के एसडीओ सौरभ चटर्जी, अंडाल प्रखंड के वीडियो सुदीप्त विश्वास, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया उर्फ निराला, पश्चिम बर्दवान जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले, उपप्रधान सरण सहगल, जिला परिषद के सदस्य कृष्ण बनर्जी, कालो बरन मंडल, पंचायत समिति सदस्य एवं पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कौशिक मंडल, उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी नसरीन सुल्तान समेत उखाड़ ग्राम पंचायत के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित श्री नारायण सरन देव महाराज जी ने कहा कि उखड़ा झूलन मेला वर्षों पुराना है। यह एक ऐतिहासिक मेला है। उखड़ा का इतिहास इससे जुड़ा हुआ है। झूलन मेला का मतलब एक उत्सव आनंद है। जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के लोग एक जगह एकत्र होकर उखड़ा राखी पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोपीनाथ जी की मंदिर का दर्शन कर मेला का आनंद उठते हैं। इसके अलावा इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यहां का झूलन मेला बहुत प्रसिद्ध मेला है। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर हम लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान सभी अतिथियों ने मेला में आने वाले लोगों के लिए सभी तरह के सुविधा प्रदान करने एवं मेला को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत के लोगों से अपील की ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।