बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक ने डेंगू की रोकथाम को लेकर शुक्र किया अभियान
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से डेंगू की रोकथाम को लेकर अभियान शुरू किया। डेंगू की रोकथाम व नगर निगम इलाके में सफाई व्यवस्था बेहतर करने को लेकर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर ने मेयर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। निगम प्रशासन के रवैया को देखते हुए सोमवार को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हीरापुर थाना से पास पार्किंग जोन में स्प्रे कर दवा का छिड़काव करने के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए अपने आस- पास सफाई रखने तथा जलजमाव नहीं होने देने की अपील की। इसके पश्चात बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने कहा कि यह काफी दुखद समय है। कुछ समय पहले सभी ने कोरोना जैसी महामारी का मिलकर मुकाबला किया था। लेकिन कुछ समय के बाद डेंगू ने दस्तक दे दी है। जो काफी गंभीर विषय है। डेंगू से कुछ लोगों की मौत होने के साथ सैकड़ों लोग इससे पीड़ित है। इसे गंभीरता से लेते हुए बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आसनसोल नगर निगम, जिलाधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, आईएसपी प्रबंधन को ज्ञापन दिया। लेकिन इसे लेकर निगम की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। इसे देखते हुए जिस तरह बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जिस तरह कोरोना महामारी में चार माह सेवा की थी, उसी तरह डेंगू रोकथाम करने को लेकर अभियान शुरू किया है। उन्होंने डेंगू की रोकथाम करने में आसनसोल नगर निगम प्रशासन को पूरी तरह फेल बताते हुए पार्षदों को अपने पार्टी से फुर्सत नहीं होने की कड़ी आलोचना की। साथ ही उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर डेंगू का मुकाबला करने के लिये मिलकर काम करने की अपील की। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मलकीत सिंह, जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, कुलवंत सिंह, मलकीत सिंह, सन्नी सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।