फ़ॉस्बेक्की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 समारोह 2 को
आसनसोल । आसनसोल क्लब लिमिटेड के कॉन्क्लेव हाल में आगामी 2 सितंबर सुबह 11.30 बजे फ़ॉस्बेक्की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 का समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी फ़ॉस्बेक्की के महासचिव सचिन्द्र नाथ राय ने दी। उन्होंने कहा कि इस समारोह में अध्यक्ष सह सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हे खुशी हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के कानून व न्याय विभाग सह श्रम मंत्री मलय घटक और आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंदजी महाराज ने समारोह के उदघाटन करने की सहमति दे दी है। वहीं समारोह में निगम के मेयर विधान उपाध्याय, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. देबाशीष बंद्योपाध्याय, अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी उम्मीद है कि विशेष रूप से सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा गगन फेरोटेक लिमिटेड के निदेशक विनय कुमार अग्रवाल ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति दे दी है। सम्मान करने से हमें स्वयं को सम्मानित करने का अवसर मिलेगा। वहीं शाकंबरी समूह के चेयरमैन दीपक कुमार अग्रवाल, ‘बंगारत्न’ पुरस्कार के साथ और भद्रेश्वर राइस मिल के चेयरमैन पार्थ नंदी ‘दखिनबंगा रत्न’ पुरस्कार के साथ उपस्थिति हम सभी के लिए खुशी और गर्व का विषय होगी।