कोलकाता । पानागढ़ स्टेशन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस के ठहराव के संबंध में 2.9.2023 को जारी पूर्व प्रेस विज्ञप्ति के दमन में यह सूचित किया जाता है कि 15047/15048 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव के प्रस्ताव को अगली सलाह तक स्थगित रखा गया है।