प्रेम रावत जी महात्मा का मानवता और शांति का संदेश पर हुआ वीडियो प्रोग्राम
चित्तरंजन । आसनसोल 2 की ओर से शनिवार को चितरंजन 8बीएन आरपीएसएफ (वेस्ट बंगाल) में प्रेम रावत जी महात्मा का मानवता और शांति का संदेश वीडियो प्रोग्राम हुआ। जिसमें कुछ ऑफिसर सहित 50 नये लोगों न उनके संदेश को सुना। आगे भी सुनना चाहते हैं। डीआई राजेंद्र सिंह जी को प्रेम रावत जी की लिखी हुई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक स्वयं की आवाज भी दी गयी। श्री प्रेम रावत (महाराजी) को सुनकर बहुत से लोग उनके शब्दों में छुपी आशा और प्रेरणा की गहराई का अनुभव करते हैं। जहाँ कुछ लोग केवल उनका सन्देश मात्र सुनने से संतुष्टि महसूस करते हैं, वहीँ कुछ लोग अपने जीवन में उस शान्ति का अनुभव स्वयं करने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं।