निगम क्षेत्र में कही भी अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर 48 घंटे में कार्रवाई करने का मेयर ने दिया निर्देश
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए मेयर बिधान उपाध्याय ने निगम अभियंताओं तथा विधि सलाहकारों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी को अवैध निर्माण पर जीरो टोलरेंस नीति अपनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी अभियंताओं और विधि सलाहकारों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। अवैध निर्माण को लेकर उन्हें किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में विलंब होने के आरोप लग रहे हैं। इसे लेकर प्रक्रिया को त्वरित करने पर जोर दें। अगर कहीं से अवैध निर्माण की शिकायत आती है तो सुनिश्चित करें कि 48 घंटे के अंदर स्टाप आर्डर जारी हो जाये। बोरो स्तर के अभियंता इन शिकायतों की त्वरित जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट दें। रिपोर्ट में किसी तरह कमी न रखें। ताकि विधि सलाहकारों को मामले को लेकर निर्देश जारी करने में परेशानी न हो। इस बैठक में उपमेयर वशीमुल हक, मुख्य अभियंता किंग्सुक राय, एसई कमल मंडल, कार्यपालक अभियंता अचिंत्य बारूई, आरके श्रीवास्तव, अभिजीत अधिकारी, अमिताभ विश्वास, विधि सलाहकार रबिउल इस्लाम, सुदीप्त घटक, सायंतन मुखर्जी आदि उपस्थित थे।