विधायक अग्निमित्रा पाल ने जिला अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं पर गुस्सा व्यक्त करते हुए अधीक्षक से की शिकायत
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने आसनसोल जिला अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को लेकर बेहद गुस्सा व्यक्त किया। बुधवार की सुबह वह एक पार्टी पदाधिकारी की पत्नी की बेटी को देखने आसनसोल जिला अस्पताल आई थी। उन्होंने टीम के कई सदस्यों के साथ आपातकालीन विभाग से लेकर स्त्री रोग वार्ड सहित कई स्थानों का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल परिसर के बाहर टोटो, ऑटो व एंबुलेंस को खड़ा देखा। कार चालकों को ऐसा करने की अनुमति है। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास से मुलाकात की। उन्होंने कई मुद्दों पर उनसे शिकायत की। भाजपा विधायक ने अधीक्षक से अस्पताल को बेहतर बनाने और सेवा में सुधार करने को कहा। बाद में अग्निमित्रा पाल ने कहा, जिला अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि सारा काम हो चुका है। जिला अस्पताल में मरीजों को उचित सेवा मिल रही है। स्त्री रोग वार्ड में बड़ी और छोटी बिल्लियाँ घूमती रहती हैं। दो माए अपने दो बच्चों के साथ एक बिस्तर पर आड़ी-तिरछी लेटी हुई हैं। जहां पानी जमा होता है। दूसरे शब्दों में सभी स्थान अशुद्ध और अशुद्ध हैं। यहां से डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा, मैंने खबरों में देखा कि सभी पैथोलॉजी जांच नहीं होती हैं। सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो गरीब लोग कहां जाएंगे? अब उनके पास निजी अस्पतालों में इलाज कराने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा यह अस्पताल मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस नाते मैं इसका संरक्षक हूं। राज्य सरकार और सत्ताधारी दल मुझे जिला अस्पताल रोगी कल्याण संघ से बाहर रख सकते हैं। मैं सीएमओएच से मिलूंगी और सब कुछ बताऊंगा। इसके अलावा जिला अस्पताल की खराब हालत को विधानसभा में उठाऊंगा। मैंने आज सुपर को बताया। मैं सात दिन बाद फिर आऊंगी। देखते है क्या हुआ। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि विधायक अग्निमित्र पाल ने मुझसे काफी शिकायत की है।