सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करें और हरित विकल्प पर स्विच करें – सचिन राय
आसनसोल । सौर ऊर्जा सिर्फ एक सुरक्षित निवेश नहीं है। यह 24 फीसदी से कहीं अधिक रिटर्न भी देता है। चूँकि सौर निवेश पर रिटर्न बिजली बिल बचत (गैर-कर योग्य आय) के रूप में होता है, यह आपके केक खाने और उसे खाने जैसा है। सौर ऊर्जा अपनाएं। यह सब, ठीक आपकी छत पर हो सकती है। आसनसोल चेंबर ऑफ का कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं टाटा पावर सोलर की ओर से आगामी 9 तारीख को आश्रम मोड़ स्थित होटल पारबती इंटरनेशनल में सौर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया है। उक्त बात की जानकारी एसीसीआई के सलाहकार सचिन्द्र नाथ राय ने दी। उन्होंने शिल्पांचल के सभी लोगों को इस सेमिनार में आमंत्रित किया है।