आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना के प्रभारी सहित 12 एसआइ का तबादला
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना के प्रभारी सहित 12 एसआई का तबादला किया गया है। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नये पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने 12 एसआई रैंक धारकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, सुदीप्त प्रमाणिक को कोको ओवेन थाना का ओसी, राजशेखर मुखर्जी को जामुरिया थाना का ओसी, राहुलदेव मंडल को एनटीएस पुलिस स्टेशन का ओसी, तन्मय रॉय को अंडाल थाना का ओसी, अमित हलदर को आसनसोल नॉर्थ के रूप में तैनात किया गया है। शांतनु अधिकारी को थाना प्रभारी से डीडी, मलय दास को निमचा फाड़ी का प्रभारी, रंजीत विश्वास को लाइसेंस शाखा, मोहिनी का प्रभारी बनाया गया है। मोहन होता को सांकतोरिया फाड़ी, कार्तिक चंद्र भुइयां को चौरंगी फाड़ी, शीतल नाग को प्रभारी बनाया गया है। चुरुलिया ओपी के विश्वजीत रॉय को दुर्गापुर थाना भेज दिया गया है।