माकपा नेता सह पंचायत कर्मी पर चली गोलियां, दहशत
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत सिदुली में सीपीआई कार्यालय के बाहर सोमवार की शाम मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने सीपीएम नेता एवं पंचायत कर्मी बुद्धदेव सरकार उर्फ बुद्धो पर तीन राउंड गोली मारी। जिससे वह वहीं गिर गए। उनका ड्राइवर उनकी ही गाड़ी पर संग संग दुर्गापुर के हेल्थ वार्ड अस्पताल में उन्ही हीउसे घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गोली उनके हाथ में लगी। पहले वे बेहोश थे। अस्पताल में आने के बाद उनको होश आया है। घटना के बाद पुलिस छानबीन के लिए मौके पर पहुंची है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल है। बताया जाता है कि बुद्धदेव सरकार खांद्रा पंचायत का कर्मी है। हाल ही में उसका तबादला बल्लभपुर किया गया है। उसे किसने और क्यों गोली मारी यह फिलहाल लोगों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। सीपीएम का सक्रिय कर्मी बुद्धदेव सरकार शाम को सीपीआई कार्यालय में जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि गोली उसके बांह पर लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग कर रही है। ताकि कोई झमेला न हो।