वार्ड 75 के तृणमूल पार्षद के बड़े भाई का निधन
बर्नपुर । इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है। यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है। हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगों से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफसोस होता है। किसी भी व्यक्ति का शोक समाचार किसी के लिए भी काफी दु:खद समाचार होता है। निगम के 75 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद कंचन मुखर्जी के बड़े भाई तृणमूल के सक्रिय सदस्य कुंतल मुखर्जी(52) का निधन रविवार संध्या 8 बजे हृदय गति रुकने से न्यू टाउन ग्रीन वैली निवास स्थान में हो गई। उनके निधन से तृणमूल समर्थकों गहरी शोक व्यक्त है। तृणमूल ने एक सक्रिय कर्मठ सदस्य को खो दिया। उनके चले जाने से पार्षद कंचन मुखर्जी काफी मरमाहित है। उनके वार्ड के ज्यादा कार्य वे ही संभालते थे। उनके चाहने वाले व शुभचिंतकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।