भाजपा आसनसोल जिला कमेटी की घोषणा
आसनसोल । भाजपा की तरफ से आसनसोल जिला कमेटी की घोषणा की गई है। बप्पा चटर्जी को आसनसोल जिला संगठन का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कमेटी के अन्य पदों की घोषणा की गई। इस कमिटी में अध्यक्ष के साथ 8 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव तथा 8 सचिव नियुक्त किया गया है। सुब्रत मिश्रा, डॉ. बीजन मुखर्जी, आशा शर्मा, जयदीप राय, केशव पोद्दार, सुजीत मंडल, प्रशांत चक्रवर्ती, अभिजीत आचार्या को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है। वहीं तापस राय, अनिरुद्ध वाजपेई, दीप चक्रवर्ती, मधुमिता चटर्जी को महासचिव बनाया गया है। वहीं जिन आठ लोगों को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। वे हैं परेश घोष, रामानंद पाठक, अभिजीत राय, राम अधिकारी, बादशाह चटर्जी, काकोली घोष, प्रतिमा बाउरी तथा संपा राय।