ईसीएल के प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम से मिला 37 जरूरतमन्द युवाओं को रोजगार
कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत अपने कार्यक्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद युवाओं को कौशल प्रदान करने तथा उनको आजीविका के अवसर प्रदान करने हेतु सिपेट : सीएसटीएस, भुवनेश्वर के साथ सहभागिता की है। इसके तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के उक्त बैच में दाखिला लेने वाले 40 में से 37 युवाओं को भारत की विभिन्न अग्रणी कंपनियों से नौकरी की पेशकश की गई है। इस उपलक्ष्य पर सोमवार को सीआईपीईटी: सौएसटीएस, भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आइति स्वाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। स्वाई ने युवाओं को स्थायी आजीविका प्राप्त करने हेतु कौशल विकास में भागीदारी के लिए सिपेट को धन्यवाद दिया और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों को प्लेसमेंट प्रस्ताव पत्र प्रदान किए गए। श्रीमती स्वाई ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार संबंधी अवसरों को बढ़ाने हेतु तथा आर्थिक विकास एवं सामाजिक स्थिरता लाने हेतु ईसीएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के रोजगारपरख कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान सिपेट के निदेशक एवं प्रमुख श्री बीपी पात्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी और बताया कि कैसे कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बना सकता है। ज्ञात हो कि सीआईपीईटी तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने में भारत सरकार का एक अग्रणी संस्थान है। सिपेट के प्रशासनिक अधिकारी जयंत कुमार दास, ईसीएल से उप प्रबंधक रविशंकर एवं अन्य अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सत्र के सफल समापन पर टाटा ऑटो कॉम्प सिस्टम्स पुणे, कम टूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पुणे, डेकॉन इंडिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एरेमंड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एपेक्स टेक्नोप्लाट प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र जैसे विभिन्न उद्योगों में छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर दिए गए हैं।