आसनसोल धादका बाईपास में बैटरी दुकान में दुःसाहसिक चोरी, दहशत
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास के पास मनोज भास्कर के बैटरी की दुकान में बैटरी सहित नकदी चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़ कर बैटरी सहित नकदी की चोरी कर ली। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में आक्रोश देखा गया। बैटरी दुकान के मालिक मनोज भास्कर ने बताया कि उन्हें सुबह में किसी से फोन कर बताया कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने आकर देखा कि उनकी बैटरी की दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान की सभी बैटरी गायब है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हाईवे के ऊपर व्यस्ततम सड़क के ऊपर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पहले भी इस इलाके में छोटी-मोटी चोरियां हुई थी। लेकिन इतनी बड़ी चोरी यह पहली बार हुई है। वे लोग इस घटना से काफी आतंकित हैं। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।