दुर्गापुर स्टेशन के बस स्टैंड से ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार

दुर्गापुर । कोकेओवेन थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दुर्गापुर स्टेशन के पास बस स्टैंड से 5.500 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 500 ग्राम ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब 15 लाख टका है। गिरफ्तार दोनों युवकों को पुलिस हिरासत की मांग करते हुए शनिवार को आसनसोल जिला अदालत भेजा गया। नदिया के कलियागंज के असबुल शेख और बदरुद्दीन शेख नामक दो युवक झारखंड के बोकारो से ब्राउन शुगर लेकर नदिया जा रहे थे। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद दुर्गापुर स्टेशन के पास बस स्टैंड से 500 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। कोकओवन थाना की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में तेजी लाने की कोशिश कर रही है।