सीतारामपुर स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को सीतारामपुर साफ सफ़ाई विभाग के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में किया गया। मौके पर डॉ. एमपी पासवान, सफ़ाई विभाग के इंसपेक्टर कमलेश कुमार, सीतारामपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर लखन मीना, आदिकर्ण फाउंडेशन के सदस्य टिंकु वर्मा, काजल दास, संजीत दास, कवि सिंह, मेनका मुख़र्जी, बूकिंग सीतारामपुर शंकर देय, कृष्ना पाल, कृति रुई दास, स्टेशन मास्टर पपु कुमार, आरपीएफ एसाई सुनील सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मदन पासवान के साथ काफी संख्या में रेल कर्मी उपस्थित थे। महात्मा गांधी ने एक ऐसा भारत का सपना देखा था जो न केवल स्वतंत्र हो स्वच्छ और विकसित भी हो, हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करने भारत माता की सेवा करे। हम सभी शपथ लेते है कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिये समय दूगाँ। स्वच्छ अमृत महोत्सव’ नागरिकों को कचरा मुक्त शहरों के निर्माण की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक भब्य तरीक़े से होगी।