स्कूल से चोरी करने के आरोपित को दो दिन की पुलिस रिमांड
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने श्रीपुर के एक स्कूल से सिलाई मशीन की चोरी करने से जुड़े मामले में कराई गई शिकायत के आधार पर मोहम्मद फिरोज नामक एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने चोरी हुई उस सिलाई मशीन को बरामद करने का दावा कर आरोपित की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की दो दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि गत अठारह सितंबर को स्कूल से उक्त सिलाई मशीन चोरी कर ली गई थी।
छापामारी में अवैध स्क्रैप समेत पुलिस ने दो को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । बीते मंगलवार की रात सलानपुर थाना पुलिस ने सलानपुर के नकराजोरिया तथा डीवीसी मोड़ इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाकर दो चार पहिया वाहन में लदी अवैध स्क्रैप के साथ पप्पू कुमार यादव तथा धर्मेंद्र यादव नामक दो लोगों को धर दबोचा। उक्त वाहनों में लदे स्क्रैप को जब्त कर उन आरोपितों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहनों पर लदी स्क्रैप एनएच दो के माध्यम से झारखंड की तरफ से आ रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त दोनों वाहनों समेत दो लोगों को धर दबोचा।
वधु उत्पीड़न मामले में आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
आसनसोल । हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर के आलमनगर इलाके की रहने वाली एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसपर हमला करने के मामले मे पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक आरोपी साजिद अली को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने दबोचा।
आसनसोल । कुल्टी क्षेत्र के शीतलपुर इलाके में जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गोविंदा पासवान नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।