Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कोयला घोटाला : बर्नपुर के रामबांध में सीबीआई की छापा, आरोपी को ले गयी साथ में

बर्नपुर । गौ तस्करी एवं कोयला तस्करी के सिलसिले में बुधवार की दोपहर बर्नपुर के रामबांध इलाका में सीबीआई ने सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर पर छापामारी की। सीबीआई के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर रामबांध के सेवानिवृत्त सीआईएसएफ अधिकारी के आवास में छापामारी की। सीआरपीएफ ने पूरे आवास को घेर रखा था। देर शाम तक सीबीआई मौजूद थी। सीबीआई ने उसके घर से कुछ कागजात बरामद की है। देर शाम को सीबीआई ने उसे अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार वर्ष 1990 में उक्त सीआईएसएफ ने सेल आईएसपी बर्नपुर कारखाना में अपना योगदान दिया था। उसके ऊपर एक बरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर कारखने से माल चुराने का भी आरोप लगा था। उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच भी हुई थी। लेकिन बाद में वह जांच ठंडे बस्ते में चली गयी। उक्त जवान का ससुराल बर्नपुर में है एवं वह पहले रिवरसाइड रोड में आलीशान मकान बनवाया बाद के दिनों में वह रामबांध में रहने लगा। वह भिलाई राउरकेला स्टील प्लांट में भी कार्य किया है एवं करोड़ों की चल अचल संपत्ति अर्जित की है।
बिहार झारखंड में भी इसका सम्पति है। इसका मुर्शिदाबाद भी आना जाना है जहां से इसके तालुकात पशु तस्कर एनामुल हक से होने के कयास लगाए जा रहे है। कोयला तस्कर अनूप माझी उर्फ लाला से भी इसके संपर्क बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *