आसनसोल । नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बीके ढल को आसनसोल के समाजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान, राहुल जालान तथा रोहित जालान ने मानपत्र देकर सम्मानित किया। सनद रहे कि बीके ढल लगातार चौथी बार नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।