बर्नपुर सामुदायिक शौचालय का किया गया उदघाटन
बर्नपुर । बर्नपुर आईएसपी के सीएसआर योजना के तहत बाजार में सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया। उदघाटन के अवसर पर शौचालय परिसर में आईएसपी के अधिकारियों के साथ बर्नपुर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर पौधरोपण किया। वहीं सामुदायिक शौचालय का उदघाटन आईएसपी के ईडी आईसी (पी एंड ए) यूपी सिंह ने शिलापट का अनावरण एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजीएम टाउन बिनोद कुमार तथा ईडी यूपी सिंह ने बाजार कमेटी के साथ मिलकर बर्नपुर बाजार का विकास करने पर जोर दिया। वहीं इस दौरान स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र तथा पूर्व विधायक सोहराब अली, बर्नपुर बाजार की समस्यों पर प्रकाश डालते हुए इसका शीघ्र समाधान करने की मांग की। इस दौरान बाजार कमेटी की ओर से आईएसपी के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। वहीं जीएम (टाउन सर्विसेज) महेश कुमार बर्णवाल ने भी हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बर्नपुर बाजार कमेटी के अयोध्या प्रसाद गुप्ता, काजल पाल, कालू सिंह, नियाज खान सहित कई दुकानदार मौजूद थे।