सूर्य मंदिर योगा कमिटी का द्वितीय शाखा का किया गया शुरुआत
कुल्टी । नियामतपुर अंतर्गत श्री सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को संध्या समय सूर्य मंदिर योगा कमिटी का द्वितीय शाखा का शुरुआत किया गया। विदित हो कि कुछ माह पूर्व सूर्य मंदिर योगा कमिटी का नया योग शिविर शाखा का शुरुआत किया गया था। जिसमें विशेष कर महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ महिलाओं के मांग पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर संध्या बेला योग शिक्षिका तामोषी राय के नेतृत्व में संध्याकालीन योग शिविर शाखा का उदघाटन सूर्य मंदिर योग कमिटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस शाखा के उदघाटन में लगभग तीस से अधिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। बिरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा इस शाखा ने बहुत जल्द उपलब्धि हासिल किया गया और महिलाओं के मांग को मद्देनजर रखते हुए संध्याकालीन योग शिविर शाखा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विशेष रुप से बिरेन्द्र कुमार सिंह, निरंजन गोयल, शंकर रजक, मुन्ना मिश्रा, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, विवेक राय, बासुदेव बर्मण, योग शिक्षिका तामोषी राय, मौसमी मिश्रा, पुष्पा दास, सावित्री गोयल, मधुमिता मिश्रा, रेनू देवी बर्मण और रंजीता गोयल उपस्थित थी।