अग्रदूत सतपाल जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आसनसोल । उषाग्रम दुर्गा मंदिर राम गुलाम सिंह रोड स्थित श्री हंस सत्संग आश्रम में मानव उत्थान सेवा के अग्रदूत सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के मौके पर उत्सव मनाया गया। इस संदर्भ में समिति के सदस्य राम प्रसाद ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति सामाजिक, समाज से बुराइयों जैसे नशा को खत्म करके समाज को एक स्वच्छ वातावरण देने की कोशिश करता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सदगुरु महाराज की वाणी के प्रचार के लिए एक आश्रम बनाया गया है जिसका नाम श्री हंस सत्संग आश्रम है। इस आश्रम के प्रमुख लीला बहन जी हैं जो महाराज की वाणी का प्रचार करती हैं और समाज से बुराइयों को मिटाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर के सामाजिक कार्य किए जाते हैं जैसे जिला अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण किसी रोगी को अगर जरूरत हो तो उसकी मदद करना।
इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में कई बुराइयों ने अपना घर बना लिया है। इस सबसे बचने के लिए सतपाल जी महाराज के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। लीला बहन जी के माध्यम से इस क्षेत्र में उनकी वाणी का प्रचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज सतपाल जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही 9 तथा 10 अक्टूबर को चपुई खास कोलियरी कार्यालय के काली मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां पर बड़ी संख्या में संतों का समागम होगा। वहां भी सतपाल जी महाराज के ज्ञान का प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि समाज को स्वच्छ बनाया जा सके इस मौके पर यहां राम प्रसाद के अलावा अनिल पासवान, अरुणा बहन जी, राजेश महतो, गोपीनाथ बर्नवाल, सुषमा बर्नवाल सहित श्री हंस सत्संग आश्रम के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।