नियामतपुर चेंबर ऑफ ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार मेयर विधान उपाध्याय से मिलकर कुछ समस्याओं से मेयर को अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि नियामतपुर इलाके में कई समस्याएं हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए गुरुवार उन्होंने मेयर से मुलाकात की इनमें ट्रेड लाइसेंस की समस्या सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हो जाने के बावजूद भी नियामतपुर में ट्रेड लाइसेंस बनाने में काफी असुविधा हो रही है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऑक्युपैड टैक्स बंद कर दिया गया है, जो दुकानदार पहले इस्को या ईसीएल की जगह पर ऑक्युपेंसी टैक्स देकर रहते थे। वह उसके बिनाह पर ट्रेड लाइसेंस बना लिया करते थे। लेकिन ऑक्युपेंसी टैक्स बंद हो जाने की वजह से दुकानदारों को असुविधा हो रही है। उन्होंने इस समस्या के प्रति मेयर का ध्यान आकर्षित किया इसके साथ ही उन्होंने कुल्टी बोरो में बर्थ तथा डेथ सर्टिफिकेट बनाने में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल्टी नगर निगम जो कार्यालय जिसमें नए ऑफिसर आया है। वह बर्थ तथा डेथ सर्टिफिकेट बनाने में काफी देरी कर रहे हैं। 15 दिन, एक महीना से लोगों को दौड़ा रहे हैं। उसके बाद यह कह रहे हैं कि जिस अस्पताल का सर्टिफिकेट वह लोग लाए हैं। वह फर्जी है। इनका कहना है कि लोगों को कैसे पता चलेगा कि अस्पताल का सर्टिफिकेट असली है या नकली। इसके अलावा उन्होंने नियामतपुर इलाके में एक सुलभ शौचालय की मांग की। इनका कहना है कि अगर एक मोबाइल शुलभ शौचालय की व्यवस्था कर दी जाए तो नियामतपुर मंडी में आने वाली महिलाओं को काफी सुविधा होगी। उसे क्षेत्र में बना शुलभ शौचालय काफी दिनों से बंद है। कुल्टी इलाके में हाउसिंग टैक्स को लेकर भी कुछ समस्याओं की तरह उन्होंने मेयर का ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना है कि लोगों द्वारा 2021 तक हाउसिंग टैक्स दे दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी कई लोगों से कागज मांगे जा रहे हैं। उनका कहना है कि कई लोगों के पास कागज नहीं है, लेकिन उन्होंने 2015 से 2021 तक हाउसिंग टैक्स दे दिया है। आज नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से गुहार लगाई कि इस तरह से बेवजह लोगों से हाउसिंग टैक्स के कागज ना मांगे जाए। मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि जिन मुद्दों को तुरंत निपटाया जा सकता है और मुद्दों को निपटाया जाएगा। लेकिन होल्डिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस के मुद्दों पर बाद में कार्रवाई होगी। इस मौके पर नियामतपुर चेंबर ऑफ ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संजय बर्मन सहित अन्य मौजूद थे।