पश्चिम बंगाल को मिलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन: पटना-हावड़ा वंदे भारत सेवा होगी शुरू 26 से
कोलकाता । बंगाल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी। ट्रेन सुबह 08:00 बजे पटना से खुलेगी. और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उसी दिन। वापसी में ट्रेन हावड़ा से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी। 22:40 बजे पटना पहुंचना है। उसी दिन। इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार होंगी। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि यह ट्रेन रास्ते में पटना साहेब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खास बात यह है कि पटना से हावड़ा पहुंचने में यह सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट का समय लेगी। इसमें परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में काफी कम समय लगेगा। यह ट्रेन 26 सितंबर, 2023 से पटना और हावड़ा दोनों जगहों से नियमित रूप से चलेगी।