आधुनिक भारत में कुलियों की अवस्था चिंतनीय, कुलियों के रोजगार के बारे में सोचने वालों के साथ है कुली – संजय पासवान
आसनसोल । “सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। “कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में कुलियों की स्थिति को उजागर करते हुए बयान दिया था। इसमें उन्होंने पूरे देश के कुलियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इस संदर्भ में आसनसोल रेलवे स्टेशन में काम कर रहे कुछ कुलियों से बात की। लाइसेंसी कुली संजय पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश के साथ रेलवे में विकास कार्य हो रहा है। यह बहुत ही खुशी की बात है। जिस प्रकार से स्टेशन पर स्केलेटर, लिफ्ट लग रहा है। वहीं ट्रॉली बैग हर यात्री के पास हो गया है। इसे कुलियों की कमाई बहुत कम हो गई है। पूरे भारत में लाइसेंसी कुलियों के बारे में सरकार को सोचना चाहिए। ताकि उनका परिवार ठीक ठाक चले। वहीं संजय पासवान ने राहुल गांधी का धन्यवाद दिया। जिन्होंने पूरे देश के सामने कुलियों की स्थिति को उजागर किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे स्टेशन में बहुत विकास हुआ है। स्केलेटर, लिफ्ट लगाए गए हैं। इस वजह से कहीं न कहीं आसनसोल रेलवे स्टेशन में काम कर रहे 67 कुलियों के लिए काफी परेशानी का सबक खड़ा हो गया है। उन्होंने का कि वे विकास के खिलाफ नहीं है। उनको भी अच्छा लगता है कि आसनसोल रेलवे स्टेशन में विकास हो रहा है। लेकिन इस विकास के साथ-साथ उनके रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में रेलवे के साथ पहले दिन से ही कुली जुड़े हुए हैं। भारतीय रेलवे के कल्पना कुलियों के बगैर नहीं हो सकता। ऐसे में राहुल गांधी द्वारा आज के परिपेक्ष कुलियों की स्थिति का उजागर करते हुए बयान देना बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज ऐसी परिस्थिति आ गई है कि उनको अपने परिवार चलाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में लगभग 20 हजार कुली है। जो उनके बारे में एवं उनको रोजगार की व्यवस्था करेंगे। पूरे भारत के कुली उनके साथ है।