बदहाल सड़क को मरम्मत कराने की मांग पर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन
बर्नपुर । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से शनिवार 82 और 83 नंबर वार्ड के रहमत नगर मोड़ जिसको चाबी मोड भी कहा जाता है। सड़क के बदहाल अवस्था को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस समर्थकों ने किसान बन कर बैलों के साथ हल लेकर बदहाल सड़क को जोत कर उन गड्ढों में आलू और गोभी के सब्जी का लगाई गईं।इस मौके पर साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कर्मियों ने यहां पर हल चलाया तथा आलू और गोभी बोया। शाह आलम खान ने बताया कि यहां की सड़क की हालत खराब है। लेकिन स्थानीय पार्षदों को इससे कोई लेना देना नहीं है। उनका काम सिर्फ मेयर के पीछे घूमना तथा फोटो खिंचवाना है। उन्होंने कहा यहां की जो पार्षद है उनके घर के सामने का रास्ता बन गया है। जबकि इस रास्ते का निर्माण नहीं किया जा रहा है। यह रास्ता बहुत महत्वपूर्ण रास्ता है। इस रास्ते से होकर लोग अस्पताल जाते हैं। बच्चे इसी रास्ते से होकर मैदान में खेलने और पढ़ने जाते है। लेकिन इस रास्ते का निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले आलमनगर में भी कांग्रेस कर्मियों द्वारा रास्ते की खराब हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था तो आसनसोल नगर निगम द्वारा उसे रास्ते का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से यहां पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर इस रास्ते का भी निर्माण नहीं कराया जाता है तो आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।