गुरुद्वारा भवन में संचालित स्कूल को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने सहित पूर्व प्रधान के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर जांच की मांग
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बुधवार एक जरूरी बैठक की गई। बैठक में बर्नपुर गुरुद्वारा भवन में संचालित स्कूल को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने सहित पूर्व प्रधान के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर जांच किये जाने की मांग की गई। बैठक के दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने इसे लेकर शीघ्र जिलाधिकारी, डीआई व राज्य शिक्षा विभाग को दोबारा ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बैठक के पश्चात पत्रकारों को जानकारी देते हुए बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने पूर्व प्रधान सह स्कूल से जुड़े चरणजीत सिंह के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने चरणजीत सिंह पर गुरुद्वारा बिल्डिंग में अवैध तरीके से स्कूल का तीन मंजिला भवन बनवा देने का भी आरोप लगा। इस दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू, गुरविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, मलकीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर बिधान उपाध्याय से मिली थी। जिसमें चरणजीत सिंह ने बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग जर्जर होने के बावजूद निर्माण करने का आरोप लगाते हुए यहां संचालित स्कूल को खतरा होने की आशंका जताते हुए मेयर से हस्तक्षेप करने की मांग की थी।