दानिश अज़ीज़ ने रेल पार इलाके में लगातार हो रहे बारिश को लेकर किया दौरा
बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे शिल्पांचल का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और इलाके में जल्द जमाव की समस्या बनी रहे बन रही है और इलाके लोग के लोग भी काफी दशरथ में है कि लगातार हो रहे बारिश के कारण फिर से बाढ़ जैसी नौबत ना आ जाए इसी को लेकर आज आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलपार के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। लगातार बारिश के बाद इन इलाकों में क्या स्थिति है इसका जायजा लिया । और जनता को बारिश को लेकर जागरूक किया । पार्टी के सदस्यों ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी और इस भारी बारिश से कैसे बचा जाए इसको लेकर भी लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के अलावा शाहिद मंसूर नदीम अख्तर इफ्तेखार हुसैन तौफीक आलम मोहम्मद सद्दाम खान सहित पार्टी के और भी कई प्रतिनिधि मौजूद थे