सृजन सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया
आसनसोल। आसनसोल के सृजन सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर इस वर्ष का चौथा वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया। रविवार आसनसोल के 87 नंबर वार्ड अंतर्गत आदिवासी गांव नामो जामडोबा में लगभग 80 आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कपड़े दिये गये।. साथ ही इस गांव में इस वर्ष छात्रों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार और पठन-पाठन सामग्री भी प्रदान की गई। आसनसोल निगम क्षेत्र होने के बावजूद गांव में बिजली नहीं थी। आसनसोल सृजन और बीबी कॉलेज के संयुक्त प्रयास से पिछले साल इस गांव में विद्युतीकरण हुआ, इसके लिए संगठन की तरफ से बीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अमिताब बासु को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया गया। संगठन के सदस्यों ने बताया किसृजन इस तरह सामाजिक जिम्मेदारी और कर्तव्य निभा रहा है । उनका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे भी समाज के अन्य बच्चों की तरह पूजा में नये कपड़े पहनकर खुश रहें। समारोह में बीएन भगत, ज्योतिर्मय भट्टाचार्य, अरूप मंडल, सौरेंद्र मोहन मजूमदार, सबिताब्रत दत्ता, दिलीप पांजा, स्वराज नंदी, सोमनाथ सरकार, अरूप बिस्वास, दिलीप सरकार, बैद्यनाथ, रवि और आदिवासी क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे 15 अक्टूबर को घाघर बूढी के आसपास के लगभग 10 आदिवासी गांवों के 300 बच्चों को रविवार सुबह से नए कपड़े दिए जाएंगे।