बर्नपुर मिड्टाउन क्लब में 21वी वार्षिक शतरंज प्रतियोगता संपन्न
दुर्गापुर के विशाल बसाक बने चैंपियन एवं सुमित बरुआ उपविजेता घोषित
बर्नपुर। बर्नपुर मिडटाउन क्लब एवं आसनसोल सब डिविजनल शतरंज संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय 21 वी वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन क्लब परिसर में किया गया, पुरुस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई । राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 95 शतरंज खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता को कुल 7 उम्र के भाग में विभाजित कर कुल 8 राउंड में खेला गया। प्रतियोगिता की शुरुवात कल 7 अक्टूबर को संस्था और मिडटाउन क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी। बाकी का खेल आज हुआ और अंत में विभिन्न विभागों के अनुसार कुल 48 प्रतिभागी को पुरुस्कार एवम सर्टिफिकेट आयोजक द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के आयोजक सचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि मिडटाउन क्लब और आसनसोल सब डिविजनल शतरंज संस्था द्वारा राज्य स्तर के इस शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन से इस क्षेत्र में शतरंज जैसे खेलो के प्रति बच्चो को बढ़ावा देने का काम करने के लिए प्रत्यनशील है। आगे भी इसी प्रकार के और भी मनोरंजक कार्यक्रम करना हमारे क्लब का लक्ष्य है।
आज के कार्यक्रम में सेल आईएसपी के मुख्य महाप्रबंधक बिजनेस एक्सीलेंस एम ई शमशी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधक एवम कार्मिक सुष्मिता रॉय,क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, उत्पल कुमार सिन्हा, मुमताज अहमद, ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर समान्नित किया। क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माजी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, कल्चरल सचिव मानस नायक , नवीन बाउरी समेत आसनसोल सब डिविजनल शतरंज संस्था के सचिव तपन दासगुप्ता, ज्वाइंट सचिव उत्पल बनर्जी, प्रधान प्रचालन सुभाष मंडल सहयोगी दामोदर कुमार, आस्तिक मंडल, दुर्गापुर शतरंज संस्थांके सचिव मलय मजूमदार एवम सिपोन सरकार समेत सैकड़ों की संख्या में शतरंज प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।