आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 49वें अधिवेशन का आयोजन किया गया। संगठन के आसनसोल शाखा की तरफ से इसका आयोजन किया गया था। यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बांग्ला भाषी बुद्धिजीवी साहित्यकार आदि उपस्थित थे। यहां पर सम्मेलन के दौरान बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हुई।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
मतों का आदान-प्रदान हुआ इस मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि आज निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की तरफ से अधिवेशन का आयोजन किया गया था। यहां पर बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा और उसका साहित्य काफी समृद्ध रहा है जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व के लोगों ने की है। यहां तक की यूनेस्को द्वारा भी बांग्ला भाषा तथा उसके संस्कृति की उत्कृष्टता को स्वीकृति प्रदान की गई है उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बांग्ला भाषा और इसका साहित्य पूरे देश का मार्गदर्शन करेगा । वही संगठन से जुड़े मानस विश्वास ने कहा कि आज निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के आसनसोल शाखा की तरफ से अधिवेशन का आयोजन किया गया था यहां पर बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हुई और किस तरह से इस भाषा को और लोगों में प्रसारित किया जा सके इस पर मतों का आदान-प्रदान हुआ उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को बांग्ला माध्यम से पढ़ायें और अपने बच्चों को बांग्ला भाषा में ही बातचीत करने के लिए उत्साहित करें।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found