दुर्गा पूजा में आसनसोल नगर निगम देगा 24 घंटा सर्विस
आसनसोल। निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन तथा पार्षदों की मौजूदगी में बुधवार आसनसोल नगर निगम में दुर्गा पूजा से पहले आखिरी बोर्ड मीटिंग हुई। जहां किस तरह से दुर्गा पूजा के समय पानी तथा बिजली आदि सुविधाओं को सुचारु रखा जाए। इस पर चर्चा हुई । इस संबंध निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि निगम में दुर्गा पूजा के अवकाश के दौरान भी मेयर के नेतृत्व में पार्षद तथा नगर निगम के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। ताकि लोगों को कभी भी किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवकाश के दौरान भी लोगों तक नागरिक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से तत्पर रहेगा । मेयर विधान उपाध्याय ने भी कहा कि आज दुर्गा पूजा से पहले यह आखिरी वोट मीटिंग थी यहां पर दुर्गा पूजा के दौरान आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने के विषय पर चर्चा हुई । ताकि दुर्गा पूजा के दौरान किसी को भी कोई तकलीफ ना हो मेयर ने कहा कि भले ही दुर्गा पूजा के अवकाश में भी सभी अधिकारी कर्मचारी पार्षद और वह खुद भी तत्पर रहेंगे। ताकि किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो।