तृणमूल कांग्रेस की ओर से 2000 साडी महिलाओं में बांटी गई।
पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर ब्लॉक के हरीपुर अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से हरीपुर विधायक कार्यलय के निकट में बसन पोरो मां कार्यक्रम आयोजित की गई, इस दौरान 2000 हजार साडियां बांटी गई, इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष किरिटी मुखर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नर्तम मंडल (निताई) ब्लॉक माइनॉरिटी सेर के अध्यक्ष एमडी मीराज हुसैन, छोरा ग्राम पंचायत प्रधान राम चरित्र पासवान,बहुला ग्राम पंचायत उपप्रधान विरबहादुर सिंह तथा अन्य नेता व समर्थक रहे,कार्यक्रम के पहले उपस्थित अतिथियों का स्वागत समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन नितायी मंडल नें किया।