आसनसोल। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर ने “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर दो सरकारी स्कूलों “तुलसीरानी हायर सेकेंडरी बोर्ड स्कूल” और “बंगाली गर्ल्स डे स्कूल, हायर सेकेंडरी बोर्ड स्कूल” में मासिक धर्म स्वच्छता, अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श और आत्मरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एक संसाधन वक्ता, दोनों स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाएं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की अध्यक्ष आरटीएन सुजाता मुखर्जी और आरटीएन मिलिता बिस्वास ने दोनो स्कूल की छात्राओं को जरूरी सलाह दी । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से दोनों स्कूलों के सभी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन पैकेट और चॉकलेट वितरित किए। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 से 200 छात्राओं ने भाग लिया ।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found