टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया
आसनसोल। दुर्गा पूजा के पवित्र अवसर पर आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड के अंतर्गत आमतला तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के समक्ष साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पार्टी कार्यालय के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रयास से साड़ियों का इंतजाम कर तकरीबन 200 महिलाओं को यह साड़ियां प्रदान की। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे । उन्होंने अपने हाथों से कई महिलाओं को साड़ियां प्रदान की। इस बारे में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि 30 नंबर वार्ड के आमतला टीएमसी पार्टी कार्यालय के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रयास से साड़ियों का इंतजाम कर करीब 200 महिलाओं को साड़ियां बांटी। उन्होंने इस आयोजन के लिए पार्टी कार्यालय के टीएमसी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए ठीक इसी तरह से हमेशा लोगों के साथ खड़े रहना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी टीएमसी का हर कार्यकर्ता इसी तरह आम जनता के साथ खड़े रहेगा।