नवनिर्मित दुर्गा मंदिर का किया गया उदघाटन
1 min readएक सही कर्मयोगी की तरह एच एन मिश्र काम कर रहे हैं, वह सही मायनों में अनुकरणीय है, सभी को एच एन मिश्रा से सीख लेने चाहिए – सौमात्मानंदजी
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत बीबी कॉलेज रोड स्थित चिन्मई आराधना दुर्गामंदिर कमिटी की तरफ से नव निर्मित दुर्गा मंदिर का उदघाटन किया गया। आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव सौमात्मानंदजी महाराज, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा शहर के विशिष्ट सम्माजसेवी तथा व्यवसायी एच एन मिश्र ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर मंदिर का उदघाटन किया। यहां पहले कोई मंदिर नही था बस एक वेदी पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती थी। लेकिन आसनसोल के विशिष्ट उद्योगपति और समाजसेवी एच एन मिश्र के आर्थिक सहयोग से यहां इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर का उदघाटन किया गया जिसमें आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव सौमात्मानंदजी महाराज, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, चिन्मई आराधना दुर्गामंदिर कमिटी के अध्यक्ष एच एन मिश्रा, सचिव सुजीत दे सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर एच एन मिश्र ने स्वामीजी को धन्यवाद दिया कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर वह इस अवसर पर यहां आए हैं। उनका आशीर्वाद मिलने से वह खुद को धन्य मान रहे हैं। वहीं उन्होंने चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह एक ऐसे इंसान हैं जो हमेशा हर जगह पर मौजूद रहते हैं। अच्छे काम में उनकी अग्रणी भूमिका रहती है। इसके साथ ही उन्होंने पूजा कमिटी के सदस्यों की भी सराहना की जिनके प्रयास से यह मंदिर बनकर तैयार हुआ। वहीं स्वामी सौमात्मानंदजी महाराज ने भी एच एन मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा जिस तरह से एक सही कर्मयोगी की तरह एच एन मिश्र काम कर रहे हैं। वह सही मायनों में अनुकरणीय है। उन्होंने सभी को एच एन मिश्रा से सीख लेने की सलाह दी । इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जिस तरह हमारे बीच उपस्थित तीन कर्मयोगी हरिनारायण मिश्रा, स्वामी सौमात्मानंदजी महाराज तथा एच एन मिश्रा ने अपने जीवन और कार्यों से इस शहर के लोगों को प्रेरित किया तथा शहर के आर्थिक सामाजिक आध्यात्मिक तथा बौद्धिक विकास ने योगदान दिया है। वह अनुकरणीय है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हैं। ऐसे व्यक्तियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ है।