पुलिस एसिस्टेंस बूथ का किया गया उदघाटन
आसनसोल । दुर्गा पूजा को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आसनसोल के कोर्ट मोड़ में एक पुलिस एसिस्टेंस बूथ का उदघाटन किया गया। यहां डीसी सेंट्रल डॉ कुलदीप एस .एस सहित एडीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर पूजा गाइड मैप का भी उदघाटन किया गया। इस संदर्भ में डॉ कुलदीप एस .एस ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल 80 पुलिस एसिस्टेंस बूथ खोले गए हैं। पुलिस कर्मी पूजा के दौरान लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। वहीं हर एक पुलिस एसिस्टेंस बूथ में दो क्यू .आर कोड रहेगा, जिससे लोगों को पार्किंग की जानकारी मिलेगी वहीं दूसरे ओर क्यू. आर कोड के जरिए रोज क्वीज प्रतियोगिता में आम जनता हिस्सा लेकर इनाम जीत सकती हैं। यह क्वीज प्रतियोगिता साइबर जागरूकता को लेकर होगा।