पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल आसनसोल और आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा
आसनसोल ।त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने आसनसोल और आनंद विहार स्टेशन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है।
03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल 27.10.2023 और 03.11.2023 (02 ट्रिप) को प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 10:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल 28.10.2023 और 04.11.2023 (02 ट्रिप) को प्रत्येक शनिवार को 11:55 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और फिर अगले दिन 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में साधारण दूसरी श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।