8 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा के बलतोड़िया के रहने वाले 21 वर्षीय अर्जुन कुरैशी का रहस्मय तरीके से गायब युवक का शव शनिवार सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नूतनग्राम के जंगल में क्षत विक्षत स्थिति में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए । इधर सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन कुरैशी बराकर के बलतोडिया से पिछले शनिवार गाय खरीदने को लेकर झारखंड के मैथन निकला। लेकिन उसके बाद से ही वो घर नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी शिकायत बराकर फाड़ी में दिया और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए बंगाल एवं झारखंड पुलिस मृतक अर्जुन को ढूंढने को लेकर मैथन का खाक छानने लगी। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। गुस्साए परिजनों ने इसको लेकर बराकर फाड़ी का घेराव भी किया था। जिसके बाद बंगाल पुलिस युवक के गुमशुदगी से संबंधित चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। हिरासत में लिए गए युवकों की निशानदेही के बाद शनिवार मृतक अर्जुन के शव को बरामद किया। बंगाल पुलिस का मानना है की गिरफ्तार युवकों ने ही हत्या को अंजाम दिया है। युवक की हत्या कर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया। इधर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कारवाई में जुटेगी। वहीं मृतक अर्जुन के पिता ने बताया की पिछले शनिवार को उनका पुत्र गाय खरीदने के नाम पर निकला था। लेकिन उसके बाद से ही वो गायब था, पिता ने बताया की उनके पुत्र के साथ गिरफ्तार सभी युवक मारपीट कर जान ले लिया। उसके बाद शव को ठिकाना लगा दिया।