Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सिख वेलफेयर सोसाइटी का सिख स्टुडेंट अवॉर्ड संपन, सिखों के हित में कई मांगों का अवेदन मुख्य्मंत्री से: सुरजीत सिंह मक्कड़

1 min read

  रवींद्रनाथ टैगोर की कविता काजेर लोक पश्चिमी बंगाल के स्लेबस मै बढ़ाई जाए : एच एस फुल्का

सिंह ज किंग का अवॉर्ड से संमानित हुवे एच एस फुल्का

आसनसोल । रविवार के दिन आसनसोल के रविंद्र भवन में सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 11 सिख स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन किया गया था। इस अवार्ड समारोह में शिल्पांचल एवं झारखंड के सिख बच्चों को उनके पढ़ाई में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। जहां दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के बच्चों को एवं उनके साथ-साथ खेल के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करने पर भी उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हरजिंदर सिंह फुल्का एवं उनके साथी जगजीत सिंह छाबड़ा विशेष रूप से पहुंचे थे, गुणवंत सिंह मोंगिया, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजित घटक, मेयर परिषद् गुरुदास चटर्जी, पार्षद सह तृणमुल नेता अशोक रूद्र पहुंचे थे। मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह फुल्का ने कहा की बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं उत्साह भरने का जो कार्यक्रम आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कर रहे हैं। काफी सराहनीय है, शिक्षा के आगे कुछ नहीं है। आज गूगल से लेकर विश्व बैंक तक के सभी बड़े पदाधिकारी हमारे भारतवर्ष के हैं और इस कारण से है कि उन्होंने पूरी दुनिया में जाना जाता है, अच्छी शिक्षा प्राप्त की जिस कदर आज हमारे देश के लोग अच्छे-अच्छे जगह पर है। इसीलिए उनको पूरी दुनिया जानती है, हम लोगों को विद्या का और शिक्षा का लंगर जायदा से जायदा लगाना चाहिए। हम बच्चों को भी यही शिक्षा देनी चाहिए कि उन सब महान हस्तियों से सीखना है और पढ़ाई को और भी अच्छे और बेहतर ढंग से करना है, हम यहां की बंगाल सरकार से अनुरोध करेंगे कि रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित एक कविता जो कि गुरु नानक जी के उद्देश्य में है उन्होंने कविता का नाम काजेर लोग दिया है , यह कविता हम यहां की सरकार से अनुरोध करेंगे कि अपने सरकारी स्कूलों के सिलेबस में बच्चों को छात्र-छात्राओं को जरूर पढ़ाया ताकि काजेर लोग किसको इस महान गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने कहा था और उनके कहने का उद्देश्य क्या था , सबको मालूम हो और उनके उद्देश्य और आदर्शों पर छात्र भी चले, इसके साथ-साथ एचएस फुल्का ने कहा कि लगातार 1984 में सिखों के कतले आम के जो कैसे हैं वह हम लोग सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं, वह भी निशुल्क यह सब यह ऊपर वाले की कृपा है जिसके आशीर्वाद से यह सेवा हम लोगों को मिली है, 1984 के कतले आम के मुख्य आरोपी सज्जन कुमार अभि जेल मै सजा काट रहें है,जगदीश टाइटलर पर मुकदमा दर्ज हों गया है एवं अब कमलनाथ के ऊपर भी हम लोग चाहते हैं कि उन पर मुकदमा हो उनकी जगह सीएम बनने की नहीं बल्कि उनकी जगह जेल की सलाखों में है , बहुत जल्द ही हम लोग यह केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे और कमलनाथ के ऊपर भी मुकदमा दायर करोगे उनके ऊपर रकाबगंज गुरुद्वारा में आग लगाना एवं वहा के दो सिख को जला कर मारने का आरोप है यहां पर भी अगर कोई 1984 के कत्लेआम दंगों के पीड़ित है तो वह संस्था के जरिए हम लोगों से मिले हम लोग जरूर न्याय दिलाने में कोशिश करेंगे, इस कार्यक्रम में आए जगजीत सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का में रहने वाला हूं और यहां की लोगों से मैं काफी परिचित हूं मैं चाहूंगा अगर किसी को इस 1984 के सिलसिले में कुछ बात करनी हो तो हम लोगों से जरूर संपर्क करें मैं धनबाद का रहने वाला हूं और आसनसोल में हमारा ससुराल है हम लोग हर संभव नए दिलाने के लिए तत्पर हैं और प्रयास करते रहेंगे जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम लोगों का आंदोलन भी चलता रहेगा, कार्यक्रम में पहुंचे आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि लगातार सिख वेल्फेयर सोसाइटी जिस तरह से कोरोना कल से लेकर हर संभव आम जनता की राशन हो या मेडिसिन हो या फिर ऑक्सीजन जो सेवा कर रही है वह काफी सराहनीय है 11 सालों से यह सेवा संस्था की तरफ से जारी है। हम लोग देखेते आए हैं और आगे भी यही आस करेंगे कि इसी तरह से आम जनता की सेवा संस्था करती रहें, हम लोगों की तरफ से जो भी सहायता की जरूरत पड़े प्रशासनिक तौर पर हम लोग वह सामाजिक कार्यों में सहायता करने के लिए जरूर आप के साथ है, कार्यक्रम के बारे में सुरजीत सिंह मक्कड़ तरसेम सिंह ने कहा की इस बार लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रभजोत सिंह कोलकाता अमरजीत सिंह राधानगर आसनसोल , बच्चन सिंह सरल हावड़ा, माधो सिंह पंजाबी मोड़ , अजीत सिंह अंडाल को दीया है, हरजीत सिंह बग्गा रणजीत सिंह दोल ने कहा कि इस बार बेबे नानकी अवार्ड हमलोगो ने हरजीत कौर गोविंद नगर सुखराज कौर निंघा रविंदर कौर कुल्टी जसबीर कौर बर्नपुर परमजीत कौर रानीगंज मनजीत कौर गांधी आसनसोल को दीया जगदीश सिंह ने कहा की कोम दे हीरे अवॉर्ड अमनप्रीत कौर बर्नपुर हरलीन कौर आसनसोल पवनप्रीत कौर सत ग्राम को कार्यक्रम के अंत में लंगर का भी आयोजन किया गया आओगे गुरुद्वारा प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वेच्छा से भी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर की तरफ से सिख जागरूकता नाटक का आयोजन के साथ-साथ सिख मार्शल आर्ट गतका का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों का उमड़ा था, झारखण्ड से सेंटल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भजन सिंह अमरजीत सिंह भी पहुचेे। गुरनीत कौर बैंक ऑफ बड़ौदा आनंद पिंकू एसबीआई गुरु चौधरी किरात आईटी समाधान सुरेंद्र सिंह बग्गा कुलदीप सिंह सलूजा अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स गुरमत लहर और काई क्लब सोसाइटी को सम्मान दीया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *