कल्ला प्रभु छठ घाट पर भूमि पूजन कर घाट की साफ सफाई एवं तैयारी कार्य शुरू
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला प्रभु छठ घाट पर पश्चिम बंगाल के विशिष्ठ समाजसेवी एवं ली क्लब के सचिव कृष्ण प्रसाद के कर कमलो द्वारा भूमि पूजन, गणेश पूजन, नदी पूजन एवं सूर्य भगवान की पूजा कर घाट की मरम्मत, नदी की सफाई के कार्यक्रम का शंखनाद -पवित्र कार्तिक महीना के प्रथम दिन ली क्लब के 46वां चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तैयारी को लेकर क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद पूजन विधि कर घाट की मरम्मत, घाट विस्तारीकरण एवं नदी के सफाई के साथ-साथ भव्य तैयारी का आह्वान किया। सैकड़ो सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी में जोश भरने एवं उत्साह संचार कर आने वाले 46 वां साल में ऐतिहासिक एवं सर्वकालिक भव्य पूजन करने का संकल्प लिया।